अग्निपथ योजना क्या है जानें पूरी जानकारी हिंदी में | What is Agnipath Scheme?

What is Agnipath Scheme which is also known as Agneepath Scheme or Agnipath Yojana Full Details in Hindi अग्निपथ योजना भारत सरकार का कमीशन अधिकारियों के पद से नीचे के सैनिकों की भर्ती के लिए शुरू की गई एक नई योजना है। इस योजना को मोदी सरकार के द्वारा जून 2022 में लाया गया. इस योजना के अंतर्गत भारतीय रक्षा के तीनो बलों में, भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय थल सेना सभी में सैनिक स्तर के पदों पर सितंबर 2022 से भर्ती हो रही है. इस योजना के अंतर्गत लड़का और लड़कियों दोनों के लिए भर्ती के अवसर दिए गए हैं. 

अग्निपथ योजना क्या है पूरी जानकारी हिंदी में | What is Agnipath Scheme?
अग्निपथ योजना क्या है पूरी जानकारी हिंदी में | What is Agnipath Scheme? Image Credit – Kumar Singh

अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती के लिए लड़का या लड़की आवेदन कैसे करें और भर्ती की शर्तें कौन कौन सी हैं?

Post Contents

अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती के लिए चाहे लड़का हो या लड़की ऑफलाइन फॉर्म भरकर या https://joinindianarmy.nic.in/ पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Agnipath Yojana’s Agniveer FAQs

अग्निपथ योजना भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती के लिए चाहे लड़का हो या लड़की ऑफलाइन फॉर्म भरकर या https://joinindianarmy.nic.in/ पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

भारतीय सेना में अग्निवीर के ४ साल पूरे होने पर पुराणकालिन नियमित सैन्य भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

अग्निपथ योजना के अंतर्गत सभी अग्निवीर सैनिकों को उनके ४ साल की सेवा अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें भारतीय सेना में पूर्णकालिक परमानेंट भर्ती के लिए आवेदन करने का अवसर दिया जायेगा। अग्निवीर अपने सम्बंधित सीनियर पदाधिकारी से संपर्क कर अधिक जानकारी लेकर अप्लाई कर सकते हैं 

अग्निवीर को कितना वेतन मिलेगा?

सभी अग्निवीर को पहले साल ₹ 30,000/-, दूसरे साल ₹ 33,000/-, तीसरे साल में ₹ 36,500/- और चौथे साल में ₹ 40,000/- का वेतन मिलेगा. 

अग्निवीर को ४ साल के बाद कितना पैसा मिलेगा?

चार साल की सेवा पुरे करने पर अग्निवीर को लगभग ₹ 1500000/- (पंद्रह लाख रुपया) मिलेगा।

नौकरी के दौरान मौत होने पर अग्निवीर को कितना पैसा मिलेगा?

नौकरी के दौरान अग्निवीर की ऑन ड्यूटी मौत होने पर उनके परिवार को उनकी पूरी तनख्वाह, बिमा की राशि, तथा सैन्य योगदान धन मिलाकर लगभग ₹ 10000000/- (एक करोड़) रुपया मिलेगा. 

नौकरी के दौरान अग्निवीर के अपंग या विकलांग होने पर कितना पैसा मिलेगा?

अग्निवीर को नौकरी के दौरान अपंग या विकलांग होने पर उनके डिसेबिलिटी परसेंटेज के अनुसार बिमा धन तथा अग्निपथ योजना के नियमानुसार धन राशि मिलेगा. 

अग्निवीर भर्ती की उम्र सिमा कितनी है?

अग्निपथ अग्निवीर भर्ती की उम्र साढ़े १७ साल से २१ साल है. 

अग्निवीर को साल में कितने दिनों को छुट्टी मिलेगी?

अग्निवीर को साल में ३० दिनों की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा बीमार परने या अन्य आकस्मिक घटना पर भी छुट्टी मिलेगी. 

क्या अग्निवीर नौकरी के दौरान शादी कर सकते हैं?

हाँ अग्निवीर नौकरी के दौरान अपने सम्बंधित पदाधिकारी से परामर्श लेकर शादी की इजाजत ले सकते हैं. 

क्या दसवीं पास करने के बाद अग्निवीर भर्ती में भर्ती हो सकते है?

अगर आपकी उम्र दसवीं करने के बाद साढ़े १७ साल से २१ साल के बीच है तोह आप अग्निवीर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. 

क्या अग्निवीर ४ साल के बाद आगे की पढाई कर सकते है?

हाँ हर अग्निवीर को ४ साल सेवा पूरी करने के बाद उनको आगे की पढाई करने के लिए सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो उन्हें आगे की पढाई करने में मददगार होगा और जिसकी पुरे भारत में हर क्षेत्र में मान्यता होगी.

क्या अग्निवीर ४ साल के बाद अपना बिज़नेस सुरु कर सकते हैं?

चार साल की सेवा समाप्त होने के बाद ये अग्निवीर के ऊपर निर्भर करेगा की वो क्या करना चाहते है. अगर बिज़नेस करना चाहते हैं तोह बेशक वो अपना बिज़नेस सुरु कर सकते हैं. 

क्या अग्निवीर को  भारत में परमानेंट सेना में जो लोग हैं उनके बराबर सम्मान प्राप्त होगा?

हर अग्निवीर को परमानेंट सेना के जवान के बराबर ही सम्मान मिलेगा।

अग्निपथ योजना मे कितने परसेंट अग्निवीर को परमानेंट सेना में नौकरी मिलेगी?

हर ४ वर्षीया बैच में २५% अग्निवीर को परमानेंट नौकरी दी जायेगी। इसके लिए उन्हें डिपार्टमेंट में सेवोपरांत आवेदन करना होगा.

क्या अग्निवीर को पेंशन मिलेगी?

नहीं किसी भी अग्निवीर को जिनकी सेवा चार साल के बाद समाप्त हो जाएगी उनको कोई पेंशन राशि नहीं मिलेगी. 

क्या अग्निवीर को कैंटीन से सामान खरीदने की सुविधा मिलेगी परमानेंट सैनिक की तरह?

फिलहाल इस पर भारत सरकार ने कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किया है, लेकिन बहुत सारे लोगो ने भारत सरकार को सुझाव दिया है की वो इसपर अपना रुख स्पष्ट करें और इस सुविधा को लागू करें. 

क्या अग्निवीर ४ साल के बाद भारत की किसी भी पुलिस भर्ती में रिजर्वेशन के सांथ ज्वाइन कर सकते हैं?

भारत सरकार के नोटिफिकेशन्स के अनुसार सरकार अग्निवीरों को हर राज्य के पुलिस भर्ती में आरक्षण देने पर विचार कर रही है और आसाम तथा मध्यप्रदेश की सरकारों ने घोसना भी की है की वो अपने यह पुलिस भर्ती में दस परसेंट का आरक्षण देंगे. 

ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करते वक्त निम्न बातों का ध्यान जरूर रखें। 

  • मैट्रिक सर्टिफिकेट के अनुसार अपना पूरा नाम, पिता का नाम, माँ का नाम, जन्म की तिथि, और मैट्रिक सर्टिफिकेट नंबर जरूर भरें। 
  • हर आवेदक को अपना ईमेल एड्रेस, और मोबाइल नंबर देना भी जरूरी है ताकि भर्ती से सम्बंधित जानकारी उसपर भेजी जा सके. 
  • अपने राज्य सहित अपने घर का सही पता अवश्य भरें।
  • एक पासपोर्ट साइज का अपना क्लियर फोटोग्राफ जरूर दें.
  • आपको अपना हस्ताक्षर की प्रतिलिपि भी स्कैन करके देनी होगी. 
  • और अपने मैट्रिक के सर्टिफिकेट के साँथ अपने सभी उच्च शिक्षा के सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी देनी होगी अगर आपने मैट्रिक के ऊपर की पढाई की है. 

अग्निपथ योजना के अधीन सेना में भर्ती की शर्तें।

  • चाहे लड़का हो या लड़की सभी उम्मीदवारों को ट्रेनिंग की अवधि सहित भारतीय सेना अधीनियम १९५० के अंतर्गत सिर्फ ४ साल के लिए भर्ती की जायेगी. 
  • भर्ती किये गए सभी सैनिकों को भूमि, समुद्र, या वायु मार्ग से सेना द्वारा जहा कही भी भेजा जाएगा सभी सैनिक जाने के लिए बाध्य होंगे. 
  • इस योजना के अंतर्गत भर्ती किये गए सभी सैनिकों को किसी प्रकार की पेंशन या ग्रेचुईटी नहीं दी जाएगी. 
  • इस योजना के अंतर्गत भर्ती किये गए सभी सैनिक अग्निवीर कहलायेंगे और उनकी रैंक सेना में अन्य रैंकों से अलग होगी. 
  • सभी अग्निवीरो को अपने ४ साल के सेवा के दौरान भारत सरकार द्वारा समय समय पर उनके वेतन बढ़ोतरी , वर्दी, तथा छुट्टी से सम्बंधित अगर कोई अन्य सुचना हो तो जारी की जाएगी। 
  • सभी अग्निवीर देश हित में जारी किये गए किसी भी आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्हें किसी भी वक्त किसी भी रेजिमेंट और यूनिट में तैनात किया जा सकता है.
  • सभी अग्निवीर सैनिकों को ४ साल की सेवा समाप्ति के दौरान उन्हें एक निश्चित धन राशि प्रदान की जायेगी. 

अग्निवीरो को कौन सी गोपनीयता का पालन करना होगा? 

इस योजना के अंतर्गत भर्ती हुए सभी अग्निवीर सैनिकों को गोपनीयता अधिनियम १९२३ के अंतर्गत उन्हें निर्देशित सभी गोपनीय बातों को गोपनीय रखना होगा. 

भारतीय सेना में अग्निवीर के ४ साल पूरे होने पर पुराणकालिन नियमित सैन्य भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

अग्निपथ योजना के अंतर्गत सभी अग्निवीर सैनिकों को उनके ४ साल की सेवा अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें भारतीय सेना में पूर्णकालिक परमानेंट भर्ती के लिए आवेदन करने का अवसर दिया जायेगा।

आवेदन किये गए सभी अग्निवीर सैनिकों के परफॉरमेंस, अनुशासन और योग्यता के आधार पर उनको परमानेंट पूर्णकालिक नियमित सैनिक के रूप में भर्ती करने हेतु सेना के उच्च पदाधिकारी अग्निपथ सैन्य योजना के नियमों के अंतर्गत विचार करेंगे और शारीरिक, मानसिक, शैक्षणिक तथा अनुशासन के प्रदर्शन के बाद चुनाव करेंगे।

किसी भी स्थिति में सेना अग्निपथ अग्नि वीरो के एक ४ वर्षीय कालीन बैच से २५% से ज्यादा सैनिकों को परमानेंट सैन्य सेवा में शामिल नहीं किया जायेगा। 

परमानेंट किया गए सभी अग्निवीर सैनिको को १५ वर्ष की एक और लम्बे अवधि के लिए भर्ती किया जाएगा जो की सेना के जूनियर कमीशंड अधिकारी के नियम व शर्तों के अधीन कार्य करेंगे 

अग्निपथ की योजना की शुरुआत होने के बाद सेना में चिकित्सा शाखा को छोड़कर सेना के नियमित सैनिकों का चयन केवल उन सैनिकों के लिए होगा उन्होंने सेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत ४ साल की सेवा पूरी कर ली हो. 

अग्निवीर ज्वाइन करने की उम्र सीमा क्या होगी? 

अग्निपथ योजना के अंतर्गत सभी अग्निवीर सैनिको के भर्ती के लिए साढ़े १७ साल से २१ साल की अवधि तय की गई है. सभी सैनिकों की भर्ती ऑल इंडिया ऑल क्लास भर्ती बेसिस पर किया जाएगा. 

१८ साल से कम उम्र के आवेदकों के लिए उनके माता पिता द्वारा भर्ती फॉर्म पर हस्ताक्षर करना जरूरी होगा 

अग्निवीर को साल में कितने दिनों को छुट्टी दी जाएगी? 

सेवा के दौरान सभी अग्निवीर सैनिकों को प्रति वर्ष ३० दिन तक की छुट्टी दी जाएगी। तथा इस ३० दिन की छुट्टी के आलावा बीमार अथवा किसी अन्य आकस्मिक घटना होने पर भी छुट्टी देने की व्यवस्था की गई है. 

अग्निवीरों की वर्दी कौन सी होगी? 

सभी अग्निवीरों को एक विशेष प्रकार के वर्दी से पहचाना जायेगा जो की सेना के अन्य पदाधिकारियों से बिल्कुल ही अलग होगा. 

अग्निवीरों को पुरस्कार 

सभी अग्निवीरों को भारतीय सेना के नियमानुसार समय समय पर उनके कार्यों के लिए उन्हें सम्मान और पुरस्कार भी दिया जाएगा। 

अग्निवीरों को चिकित्सा में कौन कौन से लाभ दिए जायेंगे?

सभी अग्निवीर सैनिक सेवा के दौरान भारतीय सेना के नियमानुसार सभी सैन्य अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा के भी हकदार होंगे। 

अग्निवीर का वेतन कितना होगा? 

  • सभी अग्निवीर के वेतन अग्निपथ योजना के अंतर्गत निम्नलिखित रूप से होंगे।
  • पहले साल में सभी अग्निवीर को ₹ 30,000/- (प्लस) का वेतन दिया जायेगा।
  • दूसरे साल में सभी अग्निवीर को ₹ 33,000/- (प्लस) का वेतन दिया जायेगा। 
  • तीसरे साल में सभी अग्निवीर को ₹ 36,500/- (प्लस) का वेतन दिया जायेगा। 
  • चौथे सालम में सभी अग्निवीर को ₹ 40,000/- (प्लस) का वेतन दिया जाएगा। 

सेवा समाप्ति के बाद कितनी राशि दी जाएगी?

सभी अग्निवीर को ४ साल के सेवा समाप्ति के बाद भारत सरकार के योगदान तथा अग्निवीरो के मासिक वेतन में से किये गे कंट्रीब्यूशन को मिलके रुपये १५ लाख से ज्यादा की राशि दी जाएगी।

सेवा के दौरान मृत्यु होने पर कितनी राशि दी जाएगी?

किसी भी अग्निवीर सैनिक की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर उनके पुरे चार साल के वेतन के साँथ साँथ बीमा राशि तथा सैन्य मुवाजा जोड़कर रुपया १ करोड़ तक की धन राशि दी जाएगी।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत ४ साल की सेवा पूरी करने वाले अग्निवीर के फायदे

  • रुपये १५ लाख तक का सेवा निधि पैकेज
  • सभी अग्निवीर को स्पेशल अग्निवीर स्किल्स सर्टिफिकेट दिया जायेगा जो उनकी व्यक्तिगत कौशलता को प्रमाणित करेगा. 
  • अग्निवीर जिन्होंने कक्षा १० के बाद सेवा ज्वाइन किया होगा उन्हें बारहवीं कक्षा के बराबर की योग्यता का प्रमाणपत्र दिया जाएगा जिसके बाद वो स्नातक या उससे ऊपर की पढाई कर सकेंगे और वो पुरे भारत में किसी भी छेत्र में मान्य होगा।

If you have any more questions regarding Agnipath Yojana or Agniveer then please write to us, we will be more than happy to provide you best reliable and relevant information into the matter. To write to us please Contact Us.

About Kumar Singh

Leave a Reply

Recent Comments

No comments to show.